रिया की ड्रग्स स्टोरी
सुशांत सिंह राजपुत केस में जाँच एजेसियों की तत्परता का ही परिणाम है जो हर रोज नए नए खुलासे हो रहें हैं। एनसीबी हर दिन जिस तरह से पूछताछ नए नए एंगल सामने आ रहें हैं। अभी रिया 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल में है और आज रिया ने कुछ और लोगों का नाम लिया है इस तरह से धीरे धीरे bollywood industry और ड्रग माफिया गिरोह की साठगाठ का भेद खुल रहा है। आज रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान, रकुल प्रीत, फैशन डिजाईनर सिमोन खबाटा, के नाम लिए है। इस तरह से हर दिन जाँच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अब एनसीबी के जाँच के निशाने पर सारा अली खान, रकुल प्रीत, फैशन डिजाईनर सिमोन खबाटा है क्युकि जाँच में इनके नाम रिया चक्रवतर्ती ने लिए हैं। ऐसा लगता है कि अभी और भी बहुत सारे नाम सामने आएँगे और भी बहुत सारे रहस्य खुलेगें। यह बहुत जरुरी भी है कि समाज से इस ड्रग्स जैसे सर्प के अभिशाप को खत्म किया जाए। वरना एक दिन पूरे समाज को अपनी गिरफ्त में ले लेगा।
Comments
Post a Comment