Kangana Ranaut
कंगना रानावत का आफिस गिराकर महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ी गलती की है। आप किसी की आवाज को ऐसे दबा नही सकते। हमारा संविधान भी हमें इस बात की आजादी देता है। सत्ता के अहंकार में की गई इस कारवाई की निंदा बहुत जरुरी है। कंगना ने भी यही बात कही थी "आज मेरा आफिस टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।" अहंकार व्यक्ति को अंधा कर देता है।
Comments
Post a Comment