जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करतें हैं।

JAYA BACHCHAN said in a statement Jis thaali me khaate hain, usi mein chhed karte hain. कल जया बच्चन के यह बयान देते ही twitter पर tweets and retweets की बाढ़ सी आ गई। बहुतों ने उनके इस बात का समर्थन किया तो बहुतों ने उनकी इस बात का विरोध भी किया। माना कि bollywood industry उनके एवं उनके परिवार का working place रहा है। इसलिए वो इसके बारे में गलत नही सुन सकती। लेकिन drugs जैसे सामाजिक अभिशाप को वो स्वीकार भी कैसे कर सकती है। जबकि इस अभिशाप का बहिष्कार होना बहुत ही जरुरी है हर एक समाज से,। यह एक ऐसा अभिशाप है जो पूरे समाज को अंदर ही अंदर खोखला करता जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

mexican food near me

south indian food near me